विश्व का पहला मोबाइल फोन, आविष्कार किसने और कब किया था
मोबाइल फोन आज हमारी ज़िंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है। वर्तमान समय में मोबाइल फोन के बिना हमारी जिन्दगी अधूरी है। मोबाइल फोन के माध्यम से हम दोस्तों एवं रिश्तेदारों का हाल-चाल मालूम ही नहीं करते बल्कि ऑफिस से संबंधित अपने सभी काम बड़ी आसानी से कर लेते हैं। परन्तु आपको ये भी पता होना चाहिए कि कि पहला मोबाइल फोन कब और कहां बनाया गया था और इसके बनाने वाले महान व्यक्ति कौन थे? आज की इस पोस्ट में हम मोबाइल फोन से संबंधित रोचक तत्व एवं इसके आविष्कारक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।
वर्तमान समय के व्यस्त जीवन में हम अपने दोस्तों के साथ एवं रिश्तेदारों के साथ अधिक समय व्यतीत नहीं कर पाते हैं. हाल-चाल मालूम करने के लिए उनसे मिलने भी नहीं जा पाते हैं, परन्तु इस मोबाइल फोन के माध्यम से हम बड़ी आसानी से उनके हाल-चाल को मालूम कर लेते हैं, वास्तव में ये हमारे लिए ईश्वर की तरफ से अनमोल उपहार है जिसे हम किसी भी मोइबल की दुकान से मोल ख़रीद कर अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बना लेते हैं। यदि आप भी एक नया मोबाइल ख़रीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप घर बैठे मोबाइल आनलाइन ख़रीद सकते हैं।
दोस्तों! मोबाइल फोन के माध्यम से ना केवल हम दोस्तों एवं रिश्तेंदारो का हाल-चाल जानते हैं बल्कि अपने ऑफिस से संबंधित सभी काम भी करते हैं. 21वीं सदी में तकनीक (Technology) इतनी विकसित हो गई है कि अब हम मोबाइल की मदद से ना केवल बातचीत (Call) करते हैं बल्कि इंटरनेट (Internet) के माध्यम से facebook, whatsapp, twitter, Gmail आदि से अपने दोस्तों एवं अपने ऑफिस से भी जुड़े रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पहला मोबाइल फोन कब और कहां बना था और इसे बनाने वाले व्यक्ति कौन थे? यदि आप इस प्रश्न का उत्तर नहीं मालूम है तो फिर ये पोस्ट आपके लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण होने वाली है।
विश्व का पहला मोबाइल फोन
विश्व के पहले मोबाइल फोन का निर्माण मार्टिन कूपर (Martin Cooper) नामक एक अमेरिकी इंजीनियर ने किया था, जिसे उन्होंने 3 अप्रैल, 1973 को दुनिया के सामने पेश किया था. यह दुनिया का पहला फोन था, जोकि आम लोगो के लिये बनाया गया था, क्योंकि इससे पहले रेडियो फोन और वायरलेस फोन भी उपलब्ध थे, परन्तु उनका उपयोग अधिकतर फौज द्वारा किया जाता था।
मार्टिन कूपर (Martin Cooper) ने मैनहट्टन में स्थित अपने ऑफिस से न्यू जर्सी में स्थित बेल लैब्स के मुख्यालय में पहला कॉल किया था. मार्टिन कूपर (Martin Cooper) ने आज के समय की अग्रणी मोबाइल कंपनी मोटोरोला (Motorola) के साथ मिलकर इस मोबाइल फोन का निर्माण किया था तथा बाद में वह इस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भी बने. मार्टिन कूपर (Martin Cooper) को दुनिया के पहले मोबाइल फोन के निर्माण के कारण साल 2013 में संचार के क्षेत्र में किये गये विलक्षण कार्य के लिये दिये जाने वाले मार्कोनी पुरस्कार (Marconi Award) से सम्मानित किया गया था।
विश्व के विभिन्न देशों में मोबाइल फोन की शुरुआत
विश्व की पहली कॉमर्शियल सेल्युलर फोन (Commercial Cellular Phone) सेवा 1979 में एनटीटी (NTT) नामक जापानी कंपनी ने टोक्यो (Tokyo) में शुरू की थी। इसके बाद 1981 में डेनमार्क (Denmark), फिनलैंड (Finland), नॉर्वे (Norway) और स्वीडन (Swidden) में मोबाइल फोन सेवाएं शुरू हुई थी, जिसका नाम नोर्दिक मोबाइल टेलीफोन (NMT) था। 1983 में अमेरिका के शिकागो (Chikago) शहर में अमेरिटेक (Ameritech) नाम से 1-जी टेलीफोन नेटवर्क (1-G Telepone Network) की शुरुआत हुई थी। भारत में पहली मोबाइल फोन सेवा 15 अगस्त, 1995 को दिल्ली में गैर-व्यावसायिक तौर पर शुरू की गई थी।
1. विश्व के जिस मोबाइल से पहली कॉल की गई थी उसका वजन 1.1 किलोग्राम था। साथ ही यह मोबाइल 13 सेमी मोटा और 4.45 सेमी चौड़ा था, जिसकी तुलना किसी भारी चीज़ या बांट से की जा सकती थी।
2. वर्तमान समय के मोबाइल को चार्ज होने में 15 से 30 मिनट का समय लगता है और इसकी बैक अप क्षमता 1 से 2 दिन होती है. लेकिन विश्व के पहले मोबाइल को पूरी तरह से चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगता था, जिसके बावजूद यह सिर्फ 20 मिनट तक ही चल पाता था।
3. पहले मोबाइल फोन की बैट्री का वजन आज की तुलना में चार से पांच गुना अधिक था।
4. 1983 में मोटोरोला ने जिस पहले मोबाइल हैंडसेट को बाजार में उतारा था, उसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए थी. इस मोबाइल हैंडसेट का नाम Dyna TAC 8000x था।
5. 1979 में First-Generation (1G) टेक्नोलॉजी की शुरुआत जापान में हुई थी, जिसकी मदद से एक बार में कई लोग आपस में कॉल कर सकते थे।
6. 1991 में 2G टेक्नोलॉजी की शुरुआत Finland में हुई थी।
7. 2G टेक्नोलॉजी की शुरुआत के पूरे 10 साल बाद 2001 में 3G टेक्नोलॉजी आया था, जिसे जापान की कंपनी NTT DoCoMo ने शुरू किया था।